जिला में आज से 14 अप्रैल तक चलेगा टीका उत्सव : डीसी

उपायुक्त राघव शर्मा ने की सभी पात्र व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला ऊना में शत-प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से 5 दिन तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि टीका उत्सव रविवार से शुरु होगा तथा अगले पांच दिन तक युद्ध स्तर पर कोविड वैक्सीन लगाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके लिए तैयारी पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला ऊना में सौ से अधिक केंद्रों पर टीके लगाए जा रहे हैं तथा टीका उत्सव के दौरान टीकाकरण सत्र बढ़ाए जाएंगे।

डीसी ने कहा कि जिन उद्योगों तथा कार्यालयों में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति काफी तादाद में हैं, उन्हें उन्हीं के कार्यस्थल पर टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान सभी पात्र प्रमुख व्यक्तियों, खिलाड़ियों, पुरस्कार विजेताओं तथा धर्मगुरूों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण सत्र बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग के डॉक्टरों की सेवाएं भी
ली जाएंगी।

राघव शर्मा ने 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों से इस उत्सव में शामिल होकर अपना टीकाकरण करवाने की अपील की है, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन संक्रमण से बचाव में कारगर है तथा सुरक्षित भी। उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सावधानियां बरतना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद भी मास्क और उचित दूरी जैसे नियमों की पालना जरूरी है, ताकि इस महामारी से बचा जा सके।