माउंट कार्मेल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाजल। पालमपुर

माउंट कार्मेल विद्यालय ठाकुरद्वारा का ISC तथा ICSE का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। ISC की yashika Sood ने 94.25 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान, Hanika mukta 94 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान तथा suyash Bharwal ने 93.75 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक तथा 19 छात्रों ने 80 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक अंक हासिल किए।

Icse का परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर gauri sankhyan 97.6 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान पर vanahika sharma 97.4 प्रतिशत तथा shaurya Thakur ने 96. 2 प्रतिशत लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। Icse के 35 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक 39 बच्चों ने 80 प्रतिशत से 70 प्रतिशत 20 बच्चों ने और 70 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक तथा 3 बच्चों ने 60 से 50 प्रतिशत तक अंक हासिल किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापक सभी तथा अभिभावकों को बधाई दी है। प्रधानचार्या ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है, स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर स्कूल व अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर रह कर समाज के कल्याण के लिए बेहतर कार्य करें, ताकि समाज का कल्याण हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल का उद्देश्य मात्र शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि समाज के लिए एक बेहतर नागरिक बनाना है।