जल्द बाहर निकाले जाएं ज्वालामुखी मंदिर में नियुक्त मुस्लिम कर्मचारी

विश्व हिंदू परिषद ने जताया रोष, एसडीएम के माध्यम से डीसी कांगड़ा को भेजा ज्ञापन

पंकज कुमार। ज्वालामुखी
विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला देहरा के कांगड़ा विभाग सहमंत्री कुलदीप राणा, कार्यध्यक्ष प्रशांत शर्मा व अन्य सदस्यों की अगुवाई में डीसी कांगड़ा को एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा के माध्यम से ज्वालामुखी मंदिर में नियुक्त मुस्लिम कर्मचारियों को मंदिर न्यास से निकालने हेतु ज्ञापन सौंपा।

हिंदू एंडोमेंट एक्ट 1984 के अनुसार हिंदू मंदिरों में नहीं रखा जा सकता कोई गैर हिंदू 

कांगड़ा विभाग सह मंत्री कुलदीप राणा व कार्यध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि हिंदू एंडोमेंट एक्ट 1984 के अनुसार हिंदू मंदिरों में कोई भी गैर हिंदू नहीं रखा जा सकता तो शक्तिपीठ ज्वालामुखी में कुछ मुस्लिम कर्मचारी क्यों रखे गए। हिंदू मंदिरों के देवी-देवताओं की मूर्तियों से नफरत करने वाले हिंदू मंदिर की सेवा कैसे कर सकते हैं।

जल्द कार्रवाई न हुई, तो करेंगे आंदोलन

उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला देहरा सरकार व प्रसाशन से मांग करती है कि इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लें और उन मुस्लिम कर्मचारियों को मंदिर न्यास से तुरंत निकाला जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। विश्व हिंदू परिषद मुस्लिम कर्मचारियों के रखे जाने का कड़ा विरोध करती है। इस मौके पर तिलकराज, बीरबल प्रखंड अध्यक्ष, सर्वजीत, मनु राणा, अशोक, देशराज, राजू व दीपक गौरक्षा प्रमुख मौजूद रहे।