रोटरी क्लब कांगड़ा ने स्थापित किया वाटर कूलर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रोटरी क्लब कांगड़ा द्वारा गुरुवार को बस अड्डा मार्ग पर वाटर कूलर स्थापित किया है। वाटर कूलर का विधिवत लोकार्पण एसडीएम अभिषेक वर्मा ने नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील नागपाल की मौजूदगी में किया। रोटरी क्लब कांगड़ा के प्रधान सुनील डोगरा ने कहा है कि इस वाटर कूलर लगने से अब यंहा से जाने वाले तमाम स्कूली बच्चों व राहगीरों की मुश्किल हल होगी।

उल्लेखनीय है कि तहसील चौक से लेकर बस अड्डा तक करीब एक किलोमीटर रास्ते में आम लोगों के लिए कोई भी पेयजल की व्यवस्था नहीं है। अब इस वाटर कूलर के चालू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने रोटरी क्लब के इन प्रयासों की सराहना की है तथा कहा है कि सेवा समर्पण के इस कार्य को आगे बढ़ाते रहना चाहिए, ताकि सेवा के संकल्प सार्थक हो।

सुनील डोगरा ने बताया कि इस वाटर कूलर के लिए वित्तीय सहायता रोटरी 3070 पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील नागपाल द्वारा करवाई गई। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब कांगड़ा जीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर भी पहले वाटर कूलर स्थापित कर चुका है।

इससे कि मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों को पेयजल की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस मौका पर रोटरी क्लब कांगड़ा के सचिव सुभाष भसीन, नगर पार्षद अशोक शर्मा, इंद्रदीप सचदेवा, विनय गुप्ता, वेद शर्मा, सुमन वर्मा व भूषण शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।