राम के रंग में रंगा नादौन शहर

एमसी शर्मा। नादौन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास को लेकर नादौन शहर का माहौल बुधवार को राममई हो गया। कई स्थलों पर राम पूजन के छोटे-छोटे कार्यक्रम किए गए। वहीं, नगर के समस्त मंदिरों में घी के दिए जलाए गए। इसके साथ ही 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। आरएसएस की प्रेरणा स्वरूप हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या गए स्थानीय कारसेवकों राजीव जैन, रमेश शर्मा, तिलक राज व रविंद्र जैन को सम्मानित करने के बाद उनके नेतृत्व में नगर में शोभायात्रा निकाली गई।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इस दौरान हलवे का प्रसाद बांटा गया तथा करीब 500 फलदार पौधों का वितरण किया गया। वहीं, रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लड्डू बांटे गए। अपने संबोधन में आरएसएस के जिला कार्यवाहक किशोर शर्मा, संघ चालक प्रमोद कपिल तथा हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री विवेक मोदगिल ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज के सैकड़ों वर्षों के संघर्ष व कार्यकर्ताओं के बलिदान के बाद यह सपना साकार हुआ है और टेंट के नीचे वर्षों बिताने के बाद रामलला के लिए अब भवन निर्माण होगा।

उन्होंने कहा करीब 40 वर्षों तक आरएसएस के प्रेरणा से विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में जारी इस संघर्ष को अब मूल रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर लगे इस कलंक को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा मिटा दिया गया और हिंदू भावना को साकार रूप मिला।

इस अवसर पर आरएसएस के नगर कार्यवाहक नितिन कंवर, हिंदू जागरण मंच के सह युवा आयाम प्रमुख आशु मंडल, जिला महामंत्री प्रियतोश भोजयुमो नगर प्रमुख केशव गोस्वामी, बबलू सोंधी, सन्नी सोनी, विकास कपिल, सुभाष भाटिया, रिशु, पीयूष, संभव, अंकित, कार्तिक, विकास नगर विस्तारक पवन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या में हुए कार्यक्रम को लाइव दिखाने का भी विशेष प्रबंध किया गया था।