हिमाचल : खुले में शौच करने वालों पर नगर पंचायत ने की कार्यवाही

एमसी शर्मा। नादौन

 

नगर पंचायत नादौन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध बड़ा अभियान आरंभ किया गया है। बुधवार सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल की अगुवाई में पार्षदों ने व्यास नदी किनारे खुले में शौच कर रहे पांच लोगों को पकड़कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 2500 का जुर्माना वसूला। सुबह के समय प्रधान तरुण कपिल, पार्षद अर्पित सेठी व मोहनलाल तथा कनिष्ठ अभियंता नितेश ठाकुर ने व्यास नदी किनारे निरीक्षण अभियान चलाया, इसी दौरान श्मशान घाट के निकट यह लोग पकड़े गए। जानकारी देते हुए कपिल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों को भी सख्त चेतावनी दी है जिन्होंने अपने भवन या भूमि प्रवासी लोगों को रहने या झुग्गी बनाने के लिए दी है और अपने किरायेदारों को शौचालय की सुविधा नहीं दी है।

 

कपिल ने कहा कि आगामी चरण में ऐसे भू मालिकों या भवन मालिकों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अपने किरायेदारों को शीघ्र शौचालय की सुविधा प्रदान करें। कपिल ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हर शहरवासी और यहां रहने वालों का कर्तव्य है और नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस संबंध में सहयोग करने का आग्रह किया।