आख़िरकार 8 महीने बाद मिला नालागढ़ नगर परिषद को अध्यक्ष 

कांग्रेस समर्थित अलका वर्मा तीसरी बार बनी अध्यक्ष 

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़ 

नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित पार्षद अल्का वर्मा को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। अल्का वर्मा तीसरी बार नप नालागढ़ की अध्यक्ष बनी है। एस.डी.एम. नागरिक एवं चुनाव अधिकारी दिव्यांशू सिंघल की अध्यक्षता में चुनाव करवाएं गए। पार्षद महेश गोतम ओर अमरेन्द्र भिंडर ने अल्का वर्मा का नाम अध्यक्ष पद के लिये सामने रखा जिस पर छह पार्षदों ने एकमत से अपनी सहमति जताई जबकि विधायक समेत तीन पार्षदों को ना चाहते हुए भी अपना समर्थन अल्का वर्मा को देना पड़ा।

विदित रहे कि पिछले आठ माह से नालागढ़ नगर परिषद अध्यक्ष पद खाली पड़ा हुआ है। 21 जनवरी को चुनाव के लिए बैठक बुलाई थी लेकिन विधायक केएल ठाकुर ने भी वोट डालने का अधिकार मांगा था। जिस पर उपायुक्त ने इसे लीगल ओपनियन के लिए सरकार को भेजा गया था। जिस पर फैसला आ गया है और विधायक को वोट डालने की अनुमति दी गई है।

पांच पार्षदों ने नप अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके जिला उपायुक्त को भेजा गया था। 30 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था। जानकारी के अनुसार, नालागढ़ शहर में पिछले कई दिनों से अध्यक्ष पद के लिए खिचड़ी पक रही थी। विधायक को वोट डालने का अधिकार तो मिल गया लेकिन अध्यक्ष पद के लिए वह वहुमत नहीं जुटा पाए। विधायक के साथ केवल तीन पार्षद ही रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो राज्यों को जोड़ने वाले चक्की पुल का आखिरकार कब होगा पूरा निर्माणः सुदर्शन शर्मा

जबकि प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरदीप बावा के नेतृत्व में छह पार्षद अंतिम दिन तक एकजुट रहे और इसका ईनाम अल्का वर्मा को अध्यक्ष के रूप में मिला। जब इस बारें में विधायक के.एल. ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ही उन्होंने हरदीप बावा के साथ मिलकर अध्यक्ष चुना है जबकि जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है हरदीप बावा की अगुवाई में पहले ही छह पार्षद एकजुट थे।

हरदीप बावा ने कहा कि पिछले आठ महीने से अध्यक्ष पद का चुनाव लंबित था। वह पहले ही कांग्रेसी पार्षदों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके थे और चुनाव में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का दावा किया था जो उन्होंने पूरा करवा दिया है। अब शहर का विकास जो पिछले कई माह से रूका हुआ था उसे दोबारा से मुख्यमंत्री से आर्शीवाद गति प्रदान की जाएगी। नवनियुक्त अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष समेत सभी पार्षद शहर के विकास करने के लिये एकजुट होकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार बढ़त दिलाई जाएगी। शहर में सुचारू रूप से विकास करवाया जाएगा।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।