हिमाचलः पुलिस ने कार से बरामद की शराब की पेटियां, आरोपी गिरफ्तार

Himachal: Police recovered liquor boxes from the car, accused arrested
हिमाचलः पुलिस ने कार से बरामद की शराब की पेटियां, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर जिला पुलिस की एक गठित पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश की पंचायत भदरोया में टोलबैरियर पर नाका लगाकर बीती देर रात पंजाब सीमा से आ रहे एक वाहन से चैकिंग के दौरान 1 हजार बोतलें हिमाचल में अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए मौके पर जब्त की।


यह भी पढ़ेंः हिमाचलः दो राज्यों को जोड़ने वाले चक्की पुल का आखिरकार कब होगा पूरा निर्माणः सुदर्शन शर्मा

यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुए बताया कि मौके पर सारा माल डमटाल पुलिस ने वाहन सहित अपनी कस्टडी में ले लिया है। वाहन का नम्बर RJ52GA1710 है। यह मामला डमटाल पुलिस स्टेशन में पंजीकृत किया गया है।

वाहन चालक को पुलिस कस्टडी में उसी वक्त लेकर पूछताछ जारी है कि यह अवैध रूप से शराब की बिक्री हिमाचल प्रदेश में किसी जगह पर होनी थी। उल्लेखनीय है कि आजकल नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न की ऐसी कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं व नशे के ऐसे सौदागरों के खिलाफ जनहित में करने से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।