ज्वालामुखी में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

भव्य एवं पारंपरिक वेश में बुधबार को ज्वालामुखी के नादौन मार्ग पर स्तिथ मातृ सदन कीर्तन भवन में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी यमुना पूरी महाराज के नेतृत्व में कीर्तन भवन आयोजन स्थल तक पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में जय ज्वाला माँ संकीर्तन मंडली ज्वालामुखी की महिलाएं व अन्य शामिल रहीं।

पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भरकर लाने के बाद मातृ सदन कीर्तन भवन कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में महामंडलेश्वर स्वामी यमुना पूरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं, महिलाओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया।

यह भी पढ़ेंः आख़िरकार 8 महीने बाद मिला नालागढ़ नगर परिषद को अध्यक्ष 

उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओं में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसका सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य भी इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है, तो भी वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।

पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने बताया कि पुरषोत्तम मास में ज्वालामुखी के मातृ सदन कीर्तन भवन में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जोकि 26 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा। 1 अगस्त को पूर्णाहुति के बाद भन्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मास में श्रीमद भागवत कथा सुनने से और जप तप यज्ञ का पुण्य फल लाखों की संख्या में मिलता है।

माता ज्वाला के सानिध्य में करवाई जा रही इस भागवत कथा के आयोजन से सभी प्रकार के प्राणियों के कष्टों से निवारण हो, प्रदेश में आ रही जलप्रलय व अन्य सभी दुःखो का भी नाश हो, माता ज्वाला विश्व मे सुख शांति बनाए रखे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।