नेशलन हाई-वे पर पड़े हैं गड्ढे, वाहन चालक परेशान

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल के तहत आने वाले ऊना से अघगार मंडी नेशनल हाई-वे की हालत दयनीय हो चुकी है। हाई-वे पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कताओं का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों चालकों का मानना है कि हाई-वे पर स्पीड से गाड़ी चलती है, लेकिन आचानक सड़क पर गड्ढे आने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचता है। यहीं हाई-वे पर आचानक ब्रेक लगने से दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है। वाहनों चालकों ने नेशनल हाई-वे ऑथोरिटी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सडक़ को दरुस्त किया जाए।

बताते चलें कि ऊना से अघगार मंडी नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाले बणी क्षेत्र के पास जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। हाई-वे पर पड़े गड्ढे हादसे को न्यौता दे रहे हैं। लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों विनोद कुमार, सतीश कुमार, राज कुमार, लेखराम, हंसराज, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, सुशील व रमेश चंद सहित अन्यों ने कहा कि नेशलन हाई-वे 503 पर जगह जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण वाहनों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

उन्होंने नेशनल हाई-वे ऑथरिटी से इस हाइवे को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि इस मार्ग पर कोई अनहोनी न हों। उधर, नेशलन हाई-वे के सहायक अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि नेशनल हाई-वे के उखड़ने का मामला उनके ध्यान में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सड़क पर पैच बर्क शुरू करवा दिया जाएगा।