हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में एनसीसी का प्रारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

आज हाइट ग्रुप का शाहपुर में नेशनल क्रेडिट कोड का प्रारंभ किया गया। जिसमें 90 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया इसमें से 27 छात्रों को चयनित किया गया। जिसमें से 17 लड़के तथा 10 लड़किओं का चयन हुआ। जिसका आरंभ सूबेदार किरण एनसीसी एचपी 5 बटालियन धर्मशाला ने की। उन्होंने कहा कि एनसीसी अनुशासित व सशस्त्र युवाओं का बहुत बड़ा संगठन है। उन्होंने यह बताया कि जो युवा देश की सेवा में भाग लेना चाहते हैं। उनके लिए एनसीसी एक सुनहरा मौका हो सकता है। यह रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित होता है। प्राकृतिक आपदा, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ये युवा संकट के समय देश की रक्षा के लिए भी हमेशा तत्पर और चौकस रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः शिमला में 2 हजार करोड़ का नुकसान, 88 लोगों की हुई मौत: कश्यप

देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की भावना के साथ एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवाओ में एक धर्मनिरपेक्ष, दृष्टिकोण, अनुशासन, भाईचारा, साहस की भावना और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है। छात्रों को अनुशासित और निडर बनाने के लिए छब्ब् का प्रारंभ किया गया था। युवा सामाजिक सेवाओं से पीछे न हटे और उनके अंदर किसी भी प्रकार की स्वार्थ भावना ना हो इस बात का भी छब्ब् में बहुत ध्यान रखा जाता है।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक दुष्यंत कायस्था ने सभी चयनित बच्चो को सुभकामनायें दी तथा जो बच्चे इसमें रह गये हैं उन्हें फिर से अधिक मेहनत करने की सलाह दी। प्रबंध निदेशक दुष्यंत कायस्था ने कहा कि बच्चों में देश सेवा की भावना को देखकर काफी समय से महाविद्यालय में छब्ब् की यूनिट को शुरु करवाने का प्रयास किया जा रहा था जो कि इस वर्ष से शुरु हो गई है अब बच्चों को प्रतिदिन तय समय अनुसार प्रशिक्षिण दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें