नीट पीजी 2023 की आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू

NEET PG 2023 application registration process begins today
नीट पीजी 2023 की आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट पीजी 2023 की आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार, सात जनवरी, 2023 को दोपहर तीन बजे से शुरू हो रही है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीई की ओर से नीट पोस्ट ग्रेजुएट 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन जारी कर दिया गया है।

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट पीजी 2023 की आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शनिवार, सात जनवरी, 2023 को दोपहर तीन बजे से शुरू हो रही है। नीट पीजी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी, 2023 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग के लिए तिथियां घोषित

नीट पीजी 2023 परीक्षा मार्च में होगी
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक मेडिकल ग्रेजुएट राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in और natboard.edu.in पर आधिकारिक अधिसूचना और दिशा-निर्देश पढ़े जा सकते हैं। एनबीई द्वारा  में कहा गया है कि नीट पीजी 2023 परीक्षा पांच मार्च, 2023 को आयोजित की जाएगी। नीट पीजी के लिए प्रवेश पत्र 27 फरवरी, 2023 को जारी किया जाएगा।

नीट पीजी 2023 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रियाः सात जनवरी, 2023 से शुरू
आवेदन पंजीकरण की आखिरी तिथिः 27 जनवरी, 2023 तक
पंजीकरण फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो की शुरुआतः 30 जनवरी, 2023 से
आवेदन फॉर्म में बदलाव या संशोधन की अंतिम तिथिः 03 फरवरी, 2023 तक

फाइनल और सेलेक्टिव एडिट विंडोः 14 फरवरी, 2023 से
फाइनल और सेलेक्टिव एडिट विंडो क्लोजः 17 फरवरी, 2023 तक
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्रः 27 फरवरी, 2023 को
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा तिथिः 05 मार्च, 2023
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एवं कट-ऑफः 31 मार्च, 2023

संवाददाताः ब्यूरो डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।