विद्युत विभाग की लापरवाही, दीवाराें से लगाई तारें

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा मुख्यालय और इसके आसपास कई मुहल्ले जो कि इतने तंग हैं कि दो पहिया वाहन तो क्या आदमी खुद से ठीक नहीं चल सकता। ऐसे में हर एक मुहल्ले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा सकती है। बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा बिछाई गई बिजली की नंगी तारों को बिजली के खंभाें से सीधे लाकर कुछ ही दूरी पर लोगों की दीवारों से लगाया गया है, जिसको कि एक बच्चा उछलकर पकड़ ले। विभाग द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर वंहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवारों के साथ लगाई गई, यह बिजली की तारें अपने आप ही नीचे गिर जाती है, जिसको कि कई बार हम लोगों ने खुद उठाकर बांधा है।

लोग मांग कर रहे हैं कि इन सभी बिजली की तारों को दरुस्त किया जाए, ताकि कभी कोई अप्रिय दुर्घटना न घटित हो। मुख्यालय से लगते यह वही सभी मुहल्ले हैं, जो कि रियासती काल में चंबा के राजाओं द्वारा बसाए गए थे। बताते चलें कि चंबा के राजाओं ने अपनी प्रजा की खुशी की खातिर उस समय लोगों की सुविधा के लिए बिजली लगवाई थी, जब भारत वर्ष में केवल पहले नंबर में कोलकता में तो दूसरे नंबर पर चंबा में बिजली के बल्व जले थे।

पर आज के समय चंबा में बिजली का इतना दोहन होने के बाद भी चंबा व चंबा के लोग सुरक्षित नहीं है। इन मुहल्लों में विद्युत विभाग द्वारा बिछाई गई बिजली की तारों के गुच्छे के गुच्छे कभी भी बड़ी अनहोनी को दावत देने में शक्षम है। इस मुहल्ले के स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग के लोगों ने यंहा पर नंगी तारे लोगों की दीवारों के साथ लगा रखी, जिसे बच्चे भी आसानी से पकड़ सकते हैं। इन लोगों का कहना है कि यंहा पर पहले भी कई हादसे हादसे हो चुके हैं, पर यंहा पर कोई भी विभाग का आदमी इन सब को ठीक करने नहीं आया है।

एक अन्य व्यक्ति ने भी अपने इन मुहल्ले में बिजली विभाग द्वारा बिछाई गई तारों के बारे में बताया कि चंबा में करीब चार पांच मुहल्ले ऐसे हैं, जहां पर जमीन के साथ लगती हुई बिजली की तारे जा रही है, जिन पर बिजली की सप्लाई तो चली हुई है और साथ में वह तारे नंगी भी हैं, जिस कारण हर समय खतरा बना रहता है। इनका कहना है कि बिजली की तारे नंगी होने की वजह से कई बार शर्ट सर्किट से आग भी लग चुकी है और इन नंगी तारों के कारण काफी खतरा बना हुआ है। इन लोगों का कहना है कि इसको लेकर विभाग को कई बार कहा गया है पर कोई सुनता ही नहीं है।

उनको जब इस बात का पता चला कि मुख्याल में चल रही बिजली की तारों को जल्द ही अंडर ग्राउंड किया जा रहा है, तो उन्होंने स्थानीय विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर यह सुविधा मिल जाएगी, तो चंबा के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। कुछ एक मुहल्लों में बिजली की तारों के इतने बड़े जाले लगे पड़े हुए है कि पता ही नहीं चलता कि कौन सी तार किसके घर को जा रही है।

इसको लेकर हमारी टीम ने बिजली विभाग के अधिसाक्षी अभियंता से बात की, तो उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक की प्राथमिकता के आधार पर अंडर ग्राउंड के साथ ओवरहेड तारों को बिछाने की प्रपोजल तैयार करके दे। उन्होंने भी माना कि चम्बा के कुछ एक मुहल्ले काफी कंजेस्टेड हो चुके हैं और वहां पर बिजली की तारें भी साथ-साथ चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि पहले इन मुहल्लों में काफी स्पेस हुआ करता था, पर आज लोगों ने काफी घर बना लिए हैं, जिसके चलते यह तंगी देखि जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारे विभाग ने एक सात करोड़ की स्कीम को बनाया है, जिसमें अंडर ग्राउंड और ओवर हेड तारों का परविजन किया गया है और इसको हमने हाई कमान को भी भेज दिया है और जैसे ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।