टांडा में Himcare के नाम पर मरीजों से ठगी: काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू हिमकेयर और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का जनता को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में कोई लाभ नहीं मिल रहा है। रोगी उपचार के लिए कार्ड दिखा रहे है तो उन्हें इन योजनाओं के नाम पर ठगा जा रहा है। न तो दवाइयां और ना ही कोई आर्थिक मदद गरीब रोगियों को मिल रही है। काजल ने कहा कि भाजपा शासन में टीएमसी से रेडियोलॉजी और अन्य विभागों से पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों को एमसीआई से मान्यता ना मिलने से जाहिर है कि सरकार जिला कांगडा और चंबा के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कितनी गंभीर है। काजल ने कहा टांडा में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने कारण रोगियों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है।

विधायक ने स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश सरकार को घेरा

करोना के मरीजों साथ अस्पतालों में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्री जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के वजाय अपने नाम की प्लेट लगाकर उद्घाटन और शिलान्यास करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज को कांग्रेस सरकार ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दर्जा दिया लेकिन मौजूदा सरकार यहां से क्रमवार विशेषज्ञ डॉक्टरों को प्रदेश के अन्य जिलों को तबदील कर भेदभाव कर रही है।