मात्र दो वर्षों में दूसरी बार नगर परिषद जोगिंद्रनगर में अविश्वास प्रस्ताव पारित

पहले कांग्रेस से भाजपा ने छीनी थी कुर्सी, अब भाजपा की गई कुर्सी

No-confidence motion passed in Joginder Nagar City Council for the second time in just two years

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

मात्र दो वर्षों के कार्यकाल में नगर परिषद जोगिंद्रनगर में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। जनवरी 2021 में नगर परिषद जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) के चुनाव हुए थे। 7 वार्डों वाली इस नगर परिषद में 4 कांग्रेस समर्थित पार्षद जीतकर आए थे। कांग्रेस समर्थित ममता कपूर अध्यक्ष और अजय धरवाल उपाध्यक्ष बने थे। लेकिन एक वर्ष के भीतर ही इन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। एक कांग्रेस समर्थित पार्षद ने भाजपा का साथ दे दिया और आजाद चुनाव जीती प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष जबकि प्यार चंद उपाध्यक्ष बन गए।

इनका कार्यकाल भी एक साल ही चल सका। अब सत्ता परिवर्तन के साथ ही इन्हें भी अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। आज एसडीएम जोगिंद्रनगर के समक्ष अवश्विास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में पक्ष में 5 तो विरोध में मात्र 2 वोट पड़े। एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है और इसकी जानकारी डीसी मंडी (DC mandi) को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ेंः रानी सुनैना के बलिदान को याद करके चैत्र मास में होता है इस मेले का आयोजन

भविष्य में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जो भी तारीख तय की जाएगी उसी दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा। वहीं, पूर्व उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने कहा कि जल्द ही नगर परिषद जोगिंद्रनगर को नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलेगा और यहां चल रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।