HPU में वामपंथियों से अब अध्यापक भी सुरक्षित नहीं :ABVP

Now even teachers are not safe from leftists in HPU: ABVP
HPU में वामपंथियों से अब अध्यापक भी सुरक्षित नहीं :ABVP

उज्जवल हिमाचल। शिमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ता आए दिन शराब पीकर आम छात्रों को मारने धमकाने का काम करते रहते हैं। इस हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वामपंथियों द्वारा चार-चार हत्याएं की गई। अपने इतिहास को दोहराने का कोई भी मौका यह वामपंथी नहीं छोड़ते।

आकाश नेगी ने बताया कि यह वहीं छात्र संगठन है जिसने अभी थोड़े दिन पहले ही आरकेएमवी छात्रा महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद् की छात्रा कार्यकर्ताओं पर एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में धुत होकर जान‌लेवा हमला किया था। शिक्षण संस्थाओं में अराजकता का माहौल‌ पैदा करने‌ का काम यह कम्यूनिस्ट विचारधारा के कार्यकर्ता करते रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः  बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कम्यूनिस्टों ने कई बार अपने इतिहास को दोहराते हुए आम छात्रों व विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। आकाश नेगी ने कहा कि यह वहीं छात्र संगठन है, जो हमेशा देश‌ के विरोधी के साथ खड़े रहते हैं। इन्हीं लोगों ने जेएनयू के परिसर में भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसे नारे‌ लगाते हैं। वामपंथी विचारधारा के लोग समाज के बहुत बड़ा ख़तरा है।

आकाश नेगी ने बताया कि अभी बीते‌ दिन पहले ही वामपंथी विचारधारा के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव की आड़ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यापक को जान से मारने‌ की धमकी दी है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस विश्वविद्यालय में अध्यापक ही ऐसे विचार के कार्यकर्ताओं से असुरक्षित है, वहां आम छात्रों के साथ इन कम्युनिस्टों का कैसा व्यवहार होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रशासन से मांग करती है कि अध्यापक को जान से मारने की धमकी देने वाले ऐसे संगठन के कार्यकर्ताओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।