स्वामी दयानंद जी की 200वीं जयंती पर रोशनी से जगमगाया नूरपुर शहर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

आर्य समाज नूरपुर में स्वामी दयानंद जी की 200वी जयंती के उपलक्ष में ऋषि प्रसाद का वितरण का आयोजन किया गया। आज समारोह का अंतिम दिन था। वितरण के समय स्वामी दयानंद जी के भजन भी लोगों ने सुने। आर्य समाज मंदिर नूरपुर भी तीन दिनों से इस समारोह की रोशनी से जगमगाता रहा। इस अवसर पर प्रधान एवं कोषाध्यक्ष आर्य समाज नूरपुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आर्य समाज नूरपुर की महिलाओं ने भी इस समारोह में भाग लिया।

 

यह जानकारी नूरपुर आर्य समाज मंदिर के प्रधान सी पी महाजन ने देते हुए कहा कि समय-समय पर आर्य समाज मंदिर की कमेटी जनहित में समाजिक कार्य करती रहती है जिसमें लड़कियों के लिए समाज दारा सिलाई सीखने के लिए मुफ्त शिक्षा का दिया जाना है। आज अनेकों लड़कियां सिलाई सीखने के बाद गांव में आत्म निर्भर होकर अपनी जीविका चला रही है । इन सभी सिलाई सीखने वाली लड़कियों को आर्य समाज की संस्कृति व हवन के बारे में भी जागरूक किया जाता है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें