अब बनी आम आदमी और गरीब की सरकार!

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में इंटक प्रदेश महासचिव सीता राम सैणी ने प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार के बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे प्रदेश के इंटक परिवार की ओर से नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए सैणी ने कहा कि चुनावों से पहले इंटक की प्रदेश स्तरीय बैठक में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए जीतोड़ मेहनत का संकल्प लेते हुए लाखों मजदूरों और पदाधिकारियों ने जमीनी स्तर पर काम किया तथा इस मुकाम को हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर में सामाजिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन

उन्होंने कहा कि चूंकि पिछली भाजपा सरकार में पांच साल अनिश्चितता का माहौल रहा और श्रमिकों की हितों की रक्षा होना तो दूर उनके जायज हक भी नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में अब जब कांग्रेस के सुशासन वाली सरकार सता में आई है तो एक अनुभवी चेयरमैन की आवश्यक्ता है।

मजदूरों से संबंधित हर कसौटी पर खरा उतरने वाला बाबा हरदीप सिंह एक ऐसे नेता है जिसके नेतृत्व में पूरे हिमाचल में श्रमिकों के हितों की रक्षा के साथ उनके विकास के कार्य भी तेजी से होते हैं। उन्होंने कांग्रेस के सभी जीते हुए विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि अब आम आदमी और गरीब की सरकार बनी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।