टीजीटी नॉन मैडीकल में 247 परीक्षार्थियों ने दी टैट की परीक्षा

247 examinees gave tat exam in tgt non medical
रावमापा फतेहपुर में हो रही टैट की परीक्षाएं
उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

आदर्श रावमापा फतेहपुर में चल रही टैट की परीक्षाओं में सोमवार सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन मैडीकल की टैट की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें 247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस पर जानकारी देते हुए पाठशाला में कार्यरत प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी शर्मा ने बताया कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उक्त पाठशाला में 10 दिसंबर से 12 दिसबंर तक टैट की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

जिसमें 10 दिसबंर को सायंकालीन सत्र में टीजीटी ओटी की टैट परीक्षा हुई। जबकि 11 दिसबंर सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स की टैट परीक्षा व सायंकालीन सत्र में टीजीटी मैडिकल की टैट परीक्षा का आयोजन करवाया गया। वहीं सोमवार 12 दिसबंर को सुबह के सत्र में टीजीटी नॉन मैडिकल की टैट परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल कांगड़ा में जल्द भरे जाएंगे क्लास-4 के रिक्त पद

वहीं सायंकालीन सत्र में टीजीटी एलटी की टैट परीक्षा चल रही हैं। उन्होंने बताया की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई है। उन्होंने बताया की परीक्षा से पूर्व सभी कमरों को सैनिटाइज भी करवाया गया। वहीं परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों ने बताया की परीक्षा अनुकूल वातावरण में संपन्न हुई है।

संवाददाता : सुरिंदर मिनहास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।