पवन सिंह के शहीदी दिवस पर फतेहपुर में हुई दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

Running competition organized in Fatehpur on Pawan Singh's Martyrdom Day
पवन सिंह के शहीदी दिवस पर फतेहपुर में हुई दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
उपमण्डल फतेहपुर की सीमावर्ती पंचायत गदराना के गाँव सर्डियाल के शहीद पवन सिंह का शहीदी दिवस सोमवार को शिव मंदिर सर्डियाल के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 16 से 25 वर्ष की उम्र के युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कर्ण सिंह, द्वितीय स्थान पर तुषार चौधरी व तृतीय स्थान पर अविनाश रहा।

यह खबर पढ़ें: बैजनाथ के पुरषोतम ठाकुर ने राष्ट्रीय सेम्बो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पंचायत गदराना के गाँव सर्डियाल का पवन सिंह 28 अगस्त 1995 को 19 जैक राइफल में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था। जो कि बारामूला सैक्टर में 12 दिसम्बर 1999 में आतंकियों से हुई मुठभेड़ दौरान शहीद हो गया था।

यह खबर पढ़ें: चंबा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री को दी बधाई

जिनका शहीदी दिवस हर वर्ष 12 दिसम्बर को सर्डियाल के शिव मंदिर के प्रांगण में मनाया जाता है। वहीं शहीदी कार्यक्रम के दौरान शहीद के भाई राकेश कुमार, विवेक़ सिंह, सूवेदार राजेश कुमार, हवलदार प्रदीप कुमार, हवलदार पवन कुमार, हवलदार कुलदीप सिंह, अमित कुमार कैप्टन संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिन्दर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।