शरण कॉलेज में रेड रिबन क्लब मना रहा एड्स जागरूकता सप्ताह

Red Ribbon Club celebrating AIDS Awareness Week at Sharan College
शरण कॉलेज में रेड रिबन क्लब मना रहा एड्स जागरूकता सप्ताह

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में रेड रिबन क्लब के सौजन्य से विश्व एड्स दिवस की इस वर्ष की थीम समानता के तहत 1 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक एड्स जागरूकता सप्ताह मनाया गया। रेड रिबन क्लब की कवार्डिनेटर मोनिका राणा ने बताया कि एड्स जागरूकता अभियान 12 दिसम्बर तक चला।

जिसके तहत लोगों को एड्स जैसी भयंकर लाइलाज बीमारी से बचने के तरीकों से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की विश्व एड्स दिवस की थीम समानता को मध्यनजर रखते हुए लोगों को एड्स रोगी से घृणा नहीं करनी चाहिए, बल्कि प्रेम व सौहार्दपूर्ण भाव से बीमारी से निपटने के टिप्स दिए गए।

यह भी पढ़ेंः सिविल अस्पताल कांगड़ा में जल्द भरे जाएंगे क्लास-4 के रिक्त पद

जागरूकता अभियान को कामयाब बनाने के लिए शरण कॉलेज की बीएड और डीएलएड की छात्राओं ने विभिन्न जगहों में जाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को एड्स जैसी भयंकर बीमारी से बचने की सलाह दी।

सर्वप्रथम 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के दिन बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने एड्स एक अभिशाप विषय पर पेट्रोल पंप घुरकड़ी में लघु नाटिका प्रस्तुत की। जिसके माध्यम से छात्राओं ने लोगों को एड्स जैसी भयंकर बीमारी के प्रति जागरूक किया। इस जागरूक अभियान में कॉलेज स्टॉफ और सभी प्रशिक्षु छात्राओं ने उनका सहयोग किया। साथ ही छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।

जिसमें छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। शरण कॉलेज में एड्स जागरूकता विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। साथ ही एड्स बचाव सम्बन्धी फेस पेंटिंग,स्लोगन राइटिंग ,पोस्टर मेकिंग ,वाद-विवाद प्रतियोगिता व अन्य के माध्यम से एड्स क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है,इस जानकारी से सबको अवगत करवाया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुमन शर्मा, कॉलेज स्टॉफ और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने भी इस जागरूक अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।