एनएसएस स्वयंसेवियों ने क्लीन इंडिया अभियान को पहुंचाया घर गांव-गांव

रवि ठाकुर। हमीरपुर

क्लीन इंडिया अभियान पुरे भारत में 01 से 31 अक्तूबर तक प्रक्रिया में गतिशील है, जिसमें पूरे देश के युवा अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी भारत को स्वच्छ बनाने के लिए निभा रहे हैं इसी कड़ी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयंसेवीयों ने भी एक अलग मिसाल पेश की है। क्लीन इंडिया अभियान के तहत ईकाई के स्वयंसेवीयों ने इस अभियान को घर-गांव तक पहुंचा दिया है तथा अपने स्थानीय क्षेत्रों में प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण व सफाई करके स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। साथ में ही घर गांव में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे समाज में एक नई जागरूकता की अलख प्रज्जविलत होती प्रतीत होती है।

स्वयंसेवी इस अभियान में हीरानगर चिल्ड्रन पार्क में जिला प्रशासन व एनवाईकेएस द्वारा जिलाधीश देवश्वेता बनिक की मुख्य उपस्थिति में तथा सुजानपुर चौगान में अनुराग सिंह ठाकुर की विशेष उपस्थिति में स्वच्छता अभियानों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अभिनीत कर चुके हैं।ईकाई के स्वयंसेवी “स्वतंत्रता के 75 वर्ष:आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत भी अनेक जागरूकता कार्यक्रम कर राष्ट्र व समाज विकास में अग्रणी भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। इसमें घरों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। साथ में ही महाविद्यालय में जागरूकता नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू बत्ता सहगल ने स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे समाजिक जागरूकता व स्वच्छता कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस स्वयंसेवीयों के समाज व प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में किए जा रहे कार्य समाज में एक नई मिसाल पेश करते हैं, जिससे अन्य युवा भी समाज व राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में भागीदार बनते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज डोगरा व डॉ राकेश कु. शर्मा ने साझी प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज देश स्वतंत्रता के 75 वर्षो के पर्व के साथ साथ स्वच्छता पर्व भी मना रहा है। स्वच्छता व प्राकृतिक संरक्षण एनएसएस के प्रमुख आधार उद्देश्यों में से एक है। इसलिए हमारी एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवियों ने इस क्लीन इंडिया अभियान को अपने घर गांव का पर्व माना है तथा स्वच्छता का संदेश समाज में निरंतर गति से पहुंचा रहे हैं।