नुरपुर-जसूर बढ़ती जा रही है भिखारियों की तादाद

नुरपुर, बिनय महाजन

नुरपुर हिमाचल प्रदेश के कस्बा जसूर में भीख मांगने वालों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।इन भीख मांगने वालों में महिलाओं व छोटे बच्चों की तादाद काफी संख्या में है ।यह लोग दुकानों व घरों के अलावा सड़क पर खड़े यात्रियों विशेषकर महिलाओं के पीछे पड़ जाते हैं तथा पैसे लेकर ही उस महिला का पीछा छोड़ते हैं। लेकिन आजकल इनमें किशोर बच्चे जो कि किसी बाहन वगैरह के पीछे भागते हैं और गाड़ी के साथ लटक जाते है व पैसे लेकर उस गाड़ी का पीछा छोड़ते हैं ।लेकिन इन सब प्रकरण में दुर्घटना का अंदेशा  हर वक्त बना रहता है।

कस्बे के दुकानदारों जीत सिंहए परिक्षित शर्माए बंटीए गोटू शर्माएनितिन नंदू आदि का कहना है कि यह लोग अक्सर   दुकानों के आगे खड़े रहते हैं तथा कई बार दांव लगाकर समान भी उठाकर ले जाते हैं। वही आज एक किशोर भिखारी की जेब से देसी शराब के 2 पव्वे भी लोगों ने निकाले। कस्बे के प्रमुख लोगों को व्यापारियों ने पंचायतों व पुलिस  से इन भिखारियों से निजात दिलाने का आग्रह किया है। वहीं एस एच ओ  नूरपुर कल्याण सिंह ने कहा कि इन भिखारियों पर शिकंजा कसा जाएगा ।जल्द ही कस्बे को  इन भिखारियों से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।