अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

हमीरपुर: आजादी के तुरंत बाद भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा चुनाव में 142 महिला बूथों पर महिला पुलिस कर्मी होंगी तैनात

इस अवसर पर एडीसी जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उधर, भोरंज में भी एसडीएम स्वाति डोगरा ने मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।