लोस चुनाव की जीत को भारी बहुमत से सुनिश्चित बनाने फील्ड में जुट जाएं पदाधिकारी- डॉ राजीव भारद्वाज

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

भाजपा मंडल जवाली की बैठक जवाली में मंडलाध्यक्ष धीरज अत्री की अध्यक्षता में हुई जिसमें कांगड़ा-चंबा लोस क्षेत्र के सहप्रभारी डॉ राजीव भारद्वाज ने विशेषतौर पर शिरकत की तथा भाजपा नेता संजय गुलेरिया, जिलाध्यक्ष रमेश राणा उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत डॉ राजीव भारद्वाज ने ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद वंदे मातरम का गान किया गया।

कांगड़ा-चंबा लोस क्षेत्र सहप्रभारी डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2024 में लोस चुनाव होगा तथा हमें भाजपा की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए अभी से फील्ड में जुट जाना है। उन्होंने कहा कि जिसको भी मंडल, जिला व प्रदेश में जिम्मेवारी मिली है वो अपनी जिम्मेवारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक भाजपा पहुंचेगी तथा उनको भाजपा की विचारधारा से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी यह न समझे कि हमें दायित्व मिल गया है और अब हम पार्टी का काम नहीं करेंगे उनको दायित्व से मुक्त भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 18 से 24 नवंबर तक पृथी मिलिट्री स्टेशन रामपुर में होगा सेना भर्ती का आयोजन – उपायुक्त

इस मौके पर मंडल महामंत्री डॉ राजिन्दर सिंह, एचएस मस्ताना, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया, बलवीर पठानिया, बीडीसी शिंपू जरियाल, जगदीप सिंह,पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश ठाकुर, रविन्द्र इंदी, लबू परमार, नीतू दामीर, पंडित विपन शर्मा, अनुपम मुखर्जी, ईशर सिंह, जगरूप जरियाल, सुलक्षण शर्मा कौल, एडवोकेट भीखम पगडोत्रा, एडवोकेट तिलक रपोत्रा, एडवोकेट ललित शर्मा, एडवोकेट सुरेंद्र गुलेरिया, शिंट्टू ठाकुर, शिव कुमार नीलू, संजय राणा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता: चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें