विधानसभा बजट सत्र के 5 वें दिन भी आज सदन में हंगामा होने के आसार

On the 5th day of the assembly budget session, there is a possibility of uproar in the house today.

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 5 वें दिन भी आज सदन में हंगामा होने के आसार हैं। 2 दिन के अवकाश के बाद आज दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। सदन में विधायकों द्वारा आज ज्यादातर कृषि और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बजट पर चर्चा के दौरान सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष

प्रश्नकाल के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश टेबल किए जाएंगे। इन्हें प्रस्तुत करने के बाद 2023-24 के बजट को लेकर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने 17 मार्च को ही बजट प्रस्तुत किया है। आज से अगले 23 मार्च तक बजट की अनुदान मांगों को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।