विश्व धरा दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने धरती को बचाने का दिया संदेश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज विश्व धरा दिवस के उपलक्ष्य पर डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा के विद्यार्थियों (students) एवम शिक्षकों ने हरे रंग के कपड़े पहन कर धरती को बचाने एवम उसे सहेज कर रखने का संदेश दिया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हरे रंग की पोशाक पहनी। कविता एवम नारा लेखन भी करवाया गया।

यह भी पढ़ेंः ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का हुआ आगाज

एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों ने पृथ्वी पर सुंदर कविता सुनाई। प्रधानाचार्या (principal) एकता ने विद्यार्थियों को बताया कि पृथ्वी हमारी माँ है और इसका सम्मान और रक्षा वैसे ही करनी चाहिए जैसे हम अपने माता-पिता की करते हैं।

अध्यापक कुसुम, नरेश, पवन, अनिता, मीनाक्षी, रीना, यशिन्देर, अरुण, सनी, कुलभूषण, ज्योति, संजय, वरिंदर, प्रियंका, लष्मी, विनय, रोज़ी, रुचिका, दीपिका, शम्मी ने भी पृथ्वी दिवस पर अपने विचार सांझा किये।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।