ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का हुआ आगाज

ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का हुआ आगाज

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य संग्रहालय द्वारा शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आगाज हो गया है। फेस्टीवल में देश विदेश के चित्रकारों के साथ स्थानीय कला प्रेमी और स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। फेस्टिवल में देशभर के 25 मशहूर चित्रकारों के साथ ही पद्म भूषण कलाकार जतिन दास भी मुख्य रूप से शिरकत कर रहे हैं।
इस फेस्टिवल में तीन दिनों में कुल 350 कलाकार भाग लेंगे। इसके अलावा य़ह फेस्टिवल आम कला प्रेमीयों के लिए एक खुला मंच प्रदान करता है।

यह खबर पढ़ेंः निचले हल्कों में जोरों शोरों से चल रहा अवैध माइनिंग का काम!


राज्य संग्रहालय शिमला के अध्यक्ष डॉ. हरि चौहान ने बताया कि इस आर्ट फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य लोगों को कला से जोड़ने के साथ ही कलाकारों को एक मंच प्रदान करने का है। मशहूर चित्रकारों से स्थानीय चित्रकला के हुनर भी सीखे। इस फेस्टिवल में शिमला के आर्ट कॉलेज और स्कूलों के छात्र भी भाग ले रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।