चीनी मीडिया के खिलाफ मंडी में तिब्बती समुदाय के विभिन्न संगठनों ने निकाली विरोध रैली

भारत तिब्बती मैत्री संगठन ने धर्मगुरु दलाईलामा पर सवाल खड़े करने वालों को कटघरे में किया खड़ा

Various organizations of Tibetan community take out protest rally in Mandi against Chinese media

उज्जवल हिमाचल। मंडी

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का बच्चे के साथ कथित वायरल वीडियो मामले में तिब्बती समुदाय के विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को दलाई लामा के समर्थन में पड्डल मैदान (puddle ground) से लेकर ऐतिहासिक सेरी मंच तक चीनी मीडिया के खिलाफ विरोध रैली निकाली। मंडी शहर में भारत तिब्बती मैत्री संगठन ने धर्मगुरु दलाईलामा पर सवाल खड़े करने वालों को कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंने दलाईलामा के खिलाफ चीन की साजिशों पर भी कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि चाइनीज मीडिया द्वारा दलाईलामा के खिलाफ जो साजिश रची जा रही हैं वो सही नहीं हैं। भारतीय तिब्बती मैत्री संघ के उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से चाइनीज मीडिया द्वारा धर्मगुरु दलाईलामा औऱ बच्चे के कथित वीडियो को अलग तरीके से प्रेषित किया गया उसके खिलाफ आज मंडी में भारत तिब्बती मैत्री संघ (Indo Tibetan Friendship Association) चाइनीज मीडिया के खिलाफ विरोध पर्दशन कर रहा हैं।

यह भी पढ़ेंः ओलावृष्टि से सेब की फसलों को भारी नुकसान, CPIM नेता ने उठाई मुआवजे की मांग

गौरतलब है कि बीते दिनों धर्मगुरु दलाईलामा और बच्चे की कथित रूप से किस करने की वीडियो वायरल हुई थी। दलाईलामा के अनुयायियों का कहना है ये वीडियो जब बनी थी उस वक्त मौके पर सैकड़ों अनुयायियों समेत उस बच्चे के परिजन भी मौजूद थे, और ये एक शिष्टाचार भेंट थी। बावजूद इसके वीडियो को दलाईलामा के विरोधियों ने इसलिए अधिक प्रचारित किया ताकि उनकी छवि धूमिल हो। इसी के मद्देनजर सभी निर्वासित तिब्बती और दलाईलामा के अनुयायी उनके समर्थन में उतर आए हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।