भारत भक्ति सेवा पथ पर, हम बढ़ते ही जाएंगे

भूषण शर्मा। नूरपुर
भारत महान मनीषियों, संतों, संन्यासियों की भूमि है, जिसे विश्वगुरु भी माना जाता है। इसी भारत भूमि पर स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्व ने जन्म लिया और समाज, विशेषकर युवाओं के उत्थान को लेकर जागृति अभियान चलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला नूरपुर द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक की भूमिका में विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई देहरी रही, और कार्यक्रम में बालकृष्ण कालिया, सह प्रांत गौ सेवा संयोजक मुख्यातिथि और डॉ. सुमन शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

देहरी इकाई अध्यक्ष रजनी राजपूत, इकाई मंत्री निखिल कालिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति हुई। स्वागत भाषण के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत राष्ट्र की छवि को दर्शाते हुए सभी उपस्थित जनों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों और गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि ने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया तथा विशिष्ट अतिथि महोदय ने विद्यार्थी परिषद के विभिन्न सामाजिक आयामों से परिचय कराते हुए और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन किया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विभाग व्यवस्था प्रमुख कुलवीर, विभाग संयोजक अभिषेक, जिला प्रमुख इंद्रजीत, जिला संगठन मंत्री अमन कुमार राणा, जिला संयोजक दिशांत, जिला प्रमुख, सेवार्थ विद्यार्थी राजिंद्र, अमित सहित अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।