रेनबो में एक दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का आयोजन

One day CBSE workshop organized at Rainbow
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत 'हैप्पी क्लासरुम्स' पर आधारित कार्यशाला
उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में सीबीएसई द्वारा 30 जनवरी 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत ‘हैप्पी क्लासरुम्स’ पर आधारित थी। इस कार्यशाला का संचालन रिसोर्स पर्सन दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली के प्रधानाचार्य अविन्दर सिंह बाली द्वारा किया गया।

इस कार्यशाला में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 60 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। तत्पश्चात अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना की गई। इस कार्यशाला के दौरान रिसोर्स पर्सन ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक बच्चों का भाग्य निर्माता होता है। कार्यशाला में उन्होंने शिक्षकों से विभिन्न गतिविधियां करवाई तथा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शिक्षकों को हैप्पी क्लासरूम के बारे में जागरूक किया।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को विक्रमादित्य सिंह ने दी संयम रखने की नसीहत

साथ ही कहा कि खुशहाल कक्षा में शैक्षणिक परिणामों को किस तरह छात्रों के व्यक्तित्व विकास से समझौता किए बिना प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें कक्षा में सभी छात्रों के साथ निष्पक्ष होकर उनके व्यक्तित्व को मूल्यवान बनाना चाहिए और कक्षा-कक्ष में खुशहाली लाने के लिए शिक्षक को कहानी, चुटकुले, अविस्मरणीय अनुभव के साथ विषय को जोड़कर रुचिकर बनाना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने रिसोर्स पर्सन को समृति चिन्ह, शाल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अतिथि गण व सभी अध्यापकों का इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।