रावमापा फतेहपुर में एकदिवसीय योगा कैम्प का हुआ आयोजन

योगा एक्सपर्ट एवं रिटायर्ड एसडीओ प्रीतम ठाकुर ने फतेहपुर के बच्चों को सिखाया योगा

One day yoga camp organized in Ravmapa Fatehpur
रावमापा फतेहपुर में एकदिवसीय योगा कैम्प का हुआ आयोजन

फतेहपुरः मंगलवार को आदर्श रावमापा फतेहपुर में एकदिवसीय योगा कैम्प का आयोजन प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सीडीपीओ फतेहपुर मैडम सुंदरी राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ेंः कुटवासी के गनोड़ में रिहायशी मकान को लगी आग,लाखों का हुआ नुकसान

योगा कैम्प दौरान योगा एक्सपर्ट एवं रिटायर्ड एसडीओ प्रीतम ठाकुर ने बच्चों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग करने से इंसान का तन तो तन्दरुस्त रहता ही है, साथ ही मन भी शांत रहता है। उन्होंने बच्चों को योग को अपनी दिनचर्या में अपनाने का आह्वान किया ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर हम प्रतिदिन दस मिनट सुबह, दस मिनट शाम को योग करते हैं। तो यकीनन तरह-तरह की होने वाली बीमारियों से निजात पा सकते हैं। इस मौके पर प्रवक्ता प्रकाश पठानिया, प्रमोद राणा, निर्मल सिंह, सुशील कुमार सहित अन्य स्कूल प्रशासन की टीम व बच्चे उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरिंदर मिन्हास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।