डीएवी स्कूल में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर संपन्न

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ाेली स्कूल में सात दिवसीय चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का समापन श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास से किया गया। चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा-निर्देश में किया गया था। कार्यक्रम के आकर्षण रहें हवन यज्ञ, यज्ञ प्रार्थना, भजन, प्रवचन, ओम का उच्चारण, गायत्री मंत्र तथा ईश्वर स्तुति प्रार्थना मंत्र। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉ ओपी सौंधी व नदौन क्षेत्र के आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र आर्या विशेष रूप से उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण से की गई तथा “तेरे पूजन को भगवान बना मन मंदिर आलीशान” भजन से की गई। यज्ञ में प्रधानाचार्य ने अपने अध्यापकों व विद्यालय में कार्यरत हर व्यक्ति सहित भाग लिया और यज्ञ में परमपिता परमात्मा से कोरोना महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की।

प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अपने संबोधन में अध्यापकों को कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही अपने माता-पिता की सेवा करना, बड़ों का कहना मानना, परिश्रम करना तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानियों के माध्यम से उनमें नैतिकता के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन, वाइस चेयरमैन ओपी सोधीं, एआरओ वीके यादव व प्रबंधक नमित शर्मा ने प्रधानाचार्य की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।