किसानों व बागवानों को गुमराह करने की राजनीति कर रहा विपक्ष : रणवीर सिंह

विनय महाजन। नूरपुर

भाजपा के जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान बिलों को वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसान बागवानों के हितों में निर्णय ले रहे हैं। विपक्षी दल किसानों व बागवानों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। निक्का ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में सीधे 6-6 हजार रुपए डालने से अब आम किसान भी खाद और बीज उस राशि से खरीद पा रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष भी मिलकर अगर केंद्र सरकार के इस निर्णय की सराहना करता और कृषि बिलों में कुछ और बातें जोड़ने के लिए अपने सुझाव देता, तब किसान विपक्ष दल का स्वागत करते, लेकिन विपक्ष ने इस पर राजनीति करके इसका विरोध किया। निक्का ने कहा कि बाबजूद इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी पक्षों की बात को रखते हुए इन बिलों को वापस ले लिया है, लेकिन विपक्षी दल अभी भी इस मुद्दे पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है।

यह भी देखें : CM जयराम ठाकुर ने हार पर किया मंथन- सराज में बूथ स्तर पर जाने हार के कारण

कृषि बिलों को वापस लेने के बाद आ रही विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाओं से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सोच जन हित में कितनी नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष दल बुरी तरह से बिखरा हुआ है और मोदी के समक्ष ऐसा कोई और नेता नहीं जो मोदी का मुकाबला कर सके। देश में आज विपक्ष की स्थिति भानुमति परिवार जैसी है।विकासात्मक मुद्दों की और विपक्ष का कोई ध्यान नहीं है। केंद्रीय सरकार व राज्य सरकार की अधिकांश योजनाओं का लाभ धरातल से जुड़ी जनता को न मिलकर नेताओं के चेहताओ को मिल रहा हैं, जिसका परिणाम धरातल से जुड़ी जनता ने भाजपा की सरकार को पराजय के रूप में उपचुनावों मे दिया है।

उनसे एक प्रश्न किया गया कि आप पंचायतों में जा रहे हैं, उनका कहना था कि डोर-टू-डोर जाने का मकसद लोगों की नब्ज टटोलना हैं, उनकी अगली मनसा क्या है। नबरपुर की इस बार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर रही हैं पार्टी टिकट के प्रश्न पर निक्का ने कहा कि जनता के आदेश को मानने के लिए वह समय पर अपने पत्ते खोलेंगे कि उन्हें चुनाव लडना हैं कि नहीं अभी जनता की सेवा में जुटे हैं, जो उन्हें अपने पूर्वजों की विरासत से मिला है। वहीं, नूरपुर की जनता वैसे भी तीसरे चेहरे की तलाश में जुट चुकी हैं।