कोहलू में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संजीव कुमार। गोहर

ग्राम पंचायत चैल चौक के गांव कोहलू में कृषि विभाग गोहर आत्मा परियोजना के अन्तर्गत सुभाष पालेकर शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय शिवर का आयोजन किया गया। इसमें गांव के बहुत से किसानों ने भाग लिया और शून्य लागत प्राकृतिक खेती व देशी गाय से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

शिविर में कृषि विभाग के तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार व मास्टर ट्रेनर सुनीता कुमारी ने लोगो को जहरीली दवाईयों, खादों तथा रासायनों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावां के बारे मे अवगत करवाया तथा देशी गाय के गौमूत्र से तैयार होने वाले घटकों को बनाना व प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

इस शिविर में डॉली फ़ैशन बुटीक चैल चौक की मालिक व भाजपा नाचन मंडल महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी डॉली चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रही व लोगो को हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।