हमारे 5 साल कांग्रेस के 60 सालों पर पड़ेंगे भारी: अनुराग ठाकुर

Our 5 years will weigh heavily on 60 years of Congress: Anurag Thakur

बिलासपुरः केंद्रीय खेल व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को घुमारवीं विधानसभा के छत सन्ड़यार में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में एक चुनावी जनसभा मे शिरकत की और भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने व जीताने का लोगों से आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बीते 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास की कोई कमी नहीं रही वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 साल और भाजपा के 5 साल देख लो उनके 60 सालों पर हमारे 5 साल भारी पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि, 2014 में एम्स बिलासपुर, 2011 में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को केंद्र से मंजूरी मिल गई थी, लेकिन कांग्रेस की यहां सरकार होने के कारण इसको मंजूरी नहीं मिली, इसको मंजूरी तब मिली जब 2018 में भाजपा सरकार का कार्यकाल शुरू हुआ और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ेंः चुनाव पूर्व दिवस पर प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन अवश्य

किसानों को मोदी सरकार द्धारा किसान निधि के तहत 6 हजार रुपए सालाना दिया जा रहा है, वही 3 हजार भाजपा सरकार अतिरिक्त देगी अगर हिमाचल प्रदेश मे भाजपा सरकार बनेगी।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।