चित्रकार को चित्रकारी की कला से मिले रोजगार : विशाल सिंधी

अंकित वालिया। कांगड़ा

जश्न-ए-धमाका 2022 में बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योत्स्ना को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले मशहूर चित्रकार विशाल सिंधी के द्वारा बनाई गई पेंटिंग उपहार में दी गई। इसके लिए आपना कांगड़ा के सदस्यों और बेटियां फाउंडेशन के सदस्यो ने विशाल के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी बनाई हुई पेंटिंग की तारीफ की। इस बारे में “उज्जवल हिमाचल” की टीम को चित्रकार विशाल सिंधी ने बताया कि यह पेंटिंग उन्होंने मात्र 1 दिन में नववर्ष वाले दिन सिर्फ और सिर्फ दो पेंसिल की सहायता से बनाई है।

यह भी देखें : जल्द रखी जाएगी सीयू की अधारशीला: विशाल नैहरिया…

इससे पहले भी कांगड़ा के चित्र बनाने वाले कलाकार विशाल सिंधी को उनकी बेहतरीन चित्रकारी की कला के लिए सम्मानित किया गया है। चित्र बनाने वाले कलाकार विशाल सिंधी कई प्रसिद्ध लोगो के स्केच बना कर अबतक कई कार्यक्रमों में सम्मानित हुए है। उनका कहना है कि उन्हे यदि कहीं इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करके रोजगार कमाने का मौका मिले, तो अपनी इस बेहतरीन कला के द्वारा उनको रोजगार भी मिलेगा और समाज में चित्र बनाने वाले कलाकारों की भी इस क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी। विशाल सिंधी अपनी कला के हुनर से लोगो को हैरत में डाल देते है। उनके बनाए सभी स्केच बिलकुल असली चेहरों की तरह प्रतीत होते है।