पंचायत भवन चलाया काेविड वैक्सीन अभियान, 100 ने लगवाई वैक्सीन

विनय महाजन। नूरपुर

क्षेत्र से लगभग 30 किलाेमीटर दूर सुनाहरा पंचायत में आज चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर के तत्वावधान से कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम ग्राम पंचायत के भवन में किया गया। ग्राम पंचायत सुनाहरा के क्षेत्र के आस पड़ोस के गांव वासियों ने लगभग 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

क्योंकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामले को क्षेत्र के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने के काफी भागीदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर हेल्थ वर्क विन्द्रा शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान जगरूप सिंह (तारू), रेशमो, सुदेश, कमला, पुष्पा, उर्मिला देवी, बलदेव सिंह, होशियार सिंह, चांद रानी, मधु बाला व अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई गई।