पंचायत चुनाव समय पर होंगेः कंवर

पूजा शांडिल्य। ऊना

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव समय पर ही होंगे और प्रदेश सरकार जून माह में इस मामले की समीक्षा करेगी और मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी बीपीएल से बाहर 1.50 लाख नए परिवारों को सस्ता राशन देने का निर्णय लिया है। साथ ही मनरेगा के तहत 1.60 लाख दिहाड़ीदार कार्य कर रहे हैं। कंचर शनिवार को बचत भवन ऊना में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। कंवर ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने में ग्रामीण उद्यमिता सहायक सिद्ध हो सकती है और केंद्र सरकार का आर्थिक पैकेज इसी दिशा में उठाया गया, एक सही कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, जो ग्रामीण उद्यमिता के लिए वरदान बनेगा।

कोरोना संकट के कारण बाहरी प्रदेशों से बहुत से लोग वापस हिमाचल आए हैं और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना बड़ी चुनौती है और पशु पालन स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशु पालन के लिए 29 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। जिसमें से 15 हजार करोड़ रुपए आधारभूत ढांचा विकसित सुदृढ़ करने पर खर्च होंगे, जबकि 13,343 करोड़ रुपए पशुओं की बीमारियों को रोकने के लिए व्यय किए जाएंगे। कंवर ने कहा कि इस पैकेज से हिमाचल प्रदेश के पशु पालकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दूध उत्पादन 40 लाख लीटर प्रतिदिन है, इसलिए दूध को इक्टठा करने का सिस्टम मजबूत किया जाना आवश्यक है। आज मिल्कफेड के माध्यम से प्रतिदिन 1.10 लाख लीटर दूध खरीदा जा रहा है।