आज भी यह पंचायत सड़क सुविधा से महरुम

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर के नोनी पंचायत की यह तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, जिसमें एक वृद्ध सासू मां को ज्यादा बीमार होने के कारण उसकी बहुएं चारपाई पर लेटाकर कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले गई। वहीं, पर उसे अस्पताल में उपचार भी करवाया। जी हां आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी बिलासपुर की नोनी पंचायत को जोड़ने के लिए सड़क नहीं बन पाई है, जिस कारण गांव में जब कोई बीमार हो जाता है, तो उसे कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब गांव की 72 वर्षीय वृद्ध बीमार हुई और घर में उसे चक्कर आया, तो उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था, सिवाए उसकी बहुओं के। बीमार बुजुर्ग का जल्द उपचार करवाना भी जरूरी था, जिस कारण महिलाओं ने हिम्मत जुटाई और अन्य महिलाओं की मदद से अपनी सास को अस्पताल तक पहुंचाया और उसका उपचार करवाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह नोनी पंचायत सड़क से महरूम है और स्थानीय नेता चुनावों के समय आते हैं और बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन गांव में इस गंभीर के समस्या के तरफ न तो कोई राजनेता और विभाग इस ओर ध्यान देता है।

लोगों का कहना है कि विभाग व प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी यह नोनी गांव सड़क सुविधा से महरूम हैं। लोगों ने सरकार, विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द नोनी गांव को संड़क सुविधा से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।