महिला प्रधान ने पेश की मिसाल: जरूरतमंदों को राशन और संक्रमितों को बांटी हेल्थ किट

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन के साथ लगती भरमोटी खुर्द पंचायत प्रधान ने सरकारी मदद से अलग अपनी ओर से संक्रमित परिवारों की मदद करके मिसाल पेश की है। पंचायत में इस समय 36 लोग संक्रमित हैं जिनमें कई लोग जरूरतमंद हैं। पंचायत प्रधान निशा कुमारी ने स्वेच्छा से जरूरतमंद परिवार को राशन भेंट किया है, वहीं संक्रमित लोगों के लिए हेल्दी किट प्रति संक्रमित के हिसाब से प्रदान की है। इस किट में मुसम्मी सहित अन्य फल, जूस, विटामिन सी की गोलियां, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क सहित अन्य सामग्री भेंट की है। इससे पूर्व भी पंचायत प्रधान अपनी ओर से जरूरतमंदों की सहायता करती रही हैं। गौर हो कि निशा देवी स्नातक तक पढ़ी हैं तथा राजस्थान के एक नामी कोचिंग सेंटर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए कोचिंग भी देती हैं।

निशा कुमारी ने पंचायत के लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी जरूरतमंद संक्रमित परिवार की सहायता के लिए वह पूरी मदद उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि संक्रमितों की संख्या अधिक होने के कारण पूरी पंचायत में चरणबद्ध तरीके से सैनिटाइजेशन करवाई जा रही है। इस अवसर पर पंचायत सचिव सुनील शर्मा, सिलाई शिक्षिका मोनिका, पंच रीता सैनी, पंकज, कीर्तिमान सिंह, रविंदर, कमल सिंह, शम्मी आदि उपस्थित रहे।