कार्यरत सचिव रमेश चंद के तबादले से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण हुए उग्र

Panchayat representatives and villagers became furious due to the transfer of working secretary Ramesh Chand
कार्यरत सचिव रमेश चंद के तबादले से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण हुए उग्र

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
उपमंडल भोरंज की सानवीं पंचायत को डेपुटेशन पर मिले सचिव के तबादले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उग्र हो गए हैं। पंचायत में डेपुटेशन पर कार्य कर रहे पंचायत सचिव के तबादला आदेशों के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जाहिर किया है।

शुक्रवार को इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने एक संयुक्त बैठक कर पंचायती राज विभाग से सचिव के तबादले को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पंचायत सानवीं में सचिव रमेश चंद डेपुटेशन पर नियुक्त हैं लेकिन अब पंचायती राज विभाग उक्त सचिव से सानवीं पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार छीन कर किसी और सचिव को देना चाहता है।

जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध करते हैं। इनका कहना है कि उनकी पंचायत विकास खंड भोरंज की सबसे पिछड़ी पंचायत बन कर रह गई है क्योंकि विभाग ने अभी तक उनकी पंचायत में किसी काबिल सचिव की नियुक्ति नहीं की है। इससे पूर्व जो भी सचिव यहां नियुक्त रहा है उसने अपनी मनमर्जी के हिसाब से पंचायत में विकास कार्य करवाए, जिसके चलते सानवीं पंचायत बाकी पंचायतों से काफी पिछड़ चुकी है।

पंचायत प्रतिनिधियों की मेहनत से पंचायत को एक काबिल सचिव डेपुटेशन पर मिला है। जिसे अभी पंचायत में मात्र 4 माह सेवाएं देते हुए हैं लेकिन इन 4 महीनों में पंचायत ने विकास कार्यों की इतनी गति पकड़ी कि जो कार्य तीन सालों में पंचायत में नहीं हो सकते थे, सचिव रमेश चंद के नेतृत्व में मात्र 4 माह में हुए हैं।

सचिव ने मात्र 4 माह में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के दिलों में बना ली है कि पंचायत में होने वाला हर कार्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग व समन्वय से हो रहा है। ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग को इस बैठक के माध्यम से चेताया है कि सचिव रमेश चंद भले ही उनकी पंचायत में डेपुटेशन पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में हुई बारिश व तेज हवाओं ने गेहूं की फसल को किया बर्बाद

चाहे वह हफ्ते में दो दिन ही इस पंचायत में कार्य कर रहे हैं। लेकिन उनका अब तबादला किया गया या सानवीं पंचायत से डेपुटेशन से हटाया गया तो सभी पंचायत प्रतिनिधि सामुहिक त्यागपत्र देकर पंचायत घर पर ताला लगा देंगे। इसकी जिम्मेदारी केवल मात्र पंचायत राज विभाग के अधिकारियों की ही होगी।

सानवीं पंचायत की इस बैठक में पिछली पंचायत के प्रधानों, उप प्रधानों सहित वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि व 400 के करीब ग्रामीण उपस्थित रहे। वही सानवी पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने कहा है कि सानवीं पंचायत में डेपुटेशन पर कार्यरत सचिव रमेश चंद का तबादला ग्रामीणों को हरगिज मंजूर नहीं है।

यदि फिर भी विभाग जबरदस्ती उक्त सचिव से सानवीं पंचायत की डेपुटेशन का कार्यभार छीनता है तो सभी पंचायत प्रतिनिधि एक साथ त्याग पत्र देकर, पंचायत घर में ताला लगाएंगे। इसका जिम्मेदार संबंधित विभाग होगा। बीडीओ भोरंज मयंक शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सानवीं पंचायत में अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे सचिव रमेश चंद के तबादले को लेकर ग्रामीणों की शिकायत आई है। पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण सचिव रमेश चंद को पंचायत से हटाने का विरोध कर रहे हैं। अभी मैं छुट्टी पर हूं। सोमवार को ड्यूटी पर पहुंचकर मामले की छानबीन की जाएगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।