थाना-पलौन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट निर्माण से होगा पंडित सुखराम का सपना पूराः अनिल शर्मा

Pandit Sukhram's dream will be fulfilled by construction of Thana-Palaun Hydro Power Project: Anil Sharma
थाना-पलौन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट निर्माण से होगा पंडित सुखराम का सपना पूराः अनिल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बुधवार को विश्राम गृह कोटली में एक बैठक की अध्यक्षता की। अनिल शर्मा ने बैठक में हिमाचल प्रदेश पावर कार्पाेरेशन के अधिकारियों के साथ थाना-पलौन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की शेष औपचारिकताओं को पूरा करने के बारे में विचार विमर्श किया।

इस दौरान मौके पर मौजूद पावर कार्पाेरेशन के अधिकारियों के साथ विधायक ने फीडबैक भी ली गई। अनिल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बनने वाले थाना-पलौन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत और वचनबद्ध हैं।

यह भी पढ़ेंः भगवान आज भी भक्तों के साथ : तिलक

उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश और केंद्र सरकार से इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर हर संभव मदद देने की पूर्ण आशा है। अनिल शर्मा ने कहा कि थाना-पलौन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पंडित सुखराम का सपना था और इसे धरातल पर उतराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि कोटली क्षेत्र में 191 मेगावाट क्षमता से सदर और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर थाना-पलौन विद्युत प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। ब्यास नदी पर बनने जा रहे इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।