निजी स्कूलों की मनमानी पर कानून बनाने की मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

निजी स्कूलों की मनमानी लूट,भारी फीस वृद्धि पर रोक लगाने को लेकर छात्र अभिभावक मंच ने विधानसभा का घेराव किया। मंच ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई कि निजी स्कूलों में फीस, पाठ्यक्रम व विषयवस्तु को संचालित करने के इसी विधानसभा सत्र में कानून पारित किया जाए। मंच के मुताबिक़ प्रदेश में 15 लाख अभिभावक व छात्र निज़ी स्कूलों की मनमानी का शिकार हो रहे है। निजी स्कूल अभिभावकों से हर साल हजारों रुपए की मनमानी लूट करते है।

  • छात्र अभिभावक मंच ने किया विधानसभा का घेराव

मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों की मनमानी व भारी लूट के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों की मनमानी व लूट रोकने के लिए लगभग एक वर्ष पूर्व कानून का प्रस्ताव सौंप दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार जान बूझ कर इस प्रस्ताव को विधानसभा में प्रस्तुत नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा है कि अगर वाकई में प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के छह लाख छात्रों व नौ लाख अभिभावकों के प्रति गंभीर है तो फिर इसी विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव को पेश किया जाए व निजी स्कूलों के संचालन के लिए कानून पारित
किया जाए।