पार्किंग की समस्या से जल्द मिलेगा छुटकारा

एक करोड़ की लागत से बनेगी तीन मंजिला पार्किंग

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

शिक्षा का हब व व्यापारिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण शहर घुमारवीं में आज तक पार्किंग की सुविधा से लोगों को वचिंत रहना पड़ता था जिससे नगर परिषद ने कुछ समय पूर्व में बैठक कर निर्णय लिया गया है कि शहर में तीन मंजिला मल्टीनेशनल पार्किंग बनाई जाएगी, जिससे सभी पार्षदों ने सहमति जताकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जिस स्थान पर यह पार्किंग बननी है वह चिन्हित कर लिया गया है। पार्किंग नगर परिषद कार्यालय से थोड़ी दूर व एस डी एम कार्यालय के साथ रैन बसेरा के पास बननी है। नगर परिषद ने यह पार्किग लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनवा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने टैडर की प्रक्रिया कर दी है तथा शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

शहर में अक्सर बड़ रही गाड़ियों की संख्या में लोगों को गाड़ियां पार्क करने में परेशानी आ रही थी जिससे नगर परिषद ने कुछ हद तक इस पार्किंग बनने से हालात में सुधार की उम्मीद है। इस पार्किंग में लगभग सौ गाड़ियों को एक साथ पार्क किया जा सकता है। शहर में इस समय तीन निजी पार्किंग स्थल संचालित है पर जिससे भी लोगों को पार्किंग की सुविधा पूर्णतय उपलब्ध नहीं हो रही हैं। रैन बसेरा के पास बनने वाली पार्किंग से एसडीएम कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को व अन्य लोगों को इस पार्किंग सुविधा का लाभ मिल सकता है। नगर परिषद क्षेत्र में अभी नगर परिषद के द्वारा कोई भी पार्किंग संचालित नहीं है, अगर यह पार्किंग बनेगी तो वह नगर परिषद की अपनी पहली तीन मंजिला पार्किंग होगी।

नगर परिषद की अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने कहा कि शहर में बढ़ती हुई आबादी व दिन प्रतिदिन बढ़ते वाहनों की तादाद को देखते हुए नगर परिषद ने रैन बसेरा के पास तीन मंजिला पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया है। टैडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद कार्य शुरू करवा दिया जाएगा जिससे शहर में आने जाने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं। एस डी ओ मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा जो तीन मंजिल पार्किंग बनाई जा रही हैं उसके लिए विभाग के द्वारा टैडर की प्रक्रिया कर दी गई है तथा शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।