डॉक्टर को बुलाती रही बार-बार…! नहीं सुनी किसी ने भी पुकार, जानिए क्या है मामला

डॉक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक, कई बीमार लोग हो रहे परेशान

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

डॉक्टरों की चल रही पेन डाउन स्ट्राइक के कारण रोगियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोगियों तथा आपात स्थिति में आए रोगियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी रही है। इस बीच माइग्रेन से ग्रसित एक महिला ने शिकायत की कि वह स्टाफ को बार-बार डॉक्टर बुलाने को बोलती रही परंतु स्टाफ द्वारा इसे गंभीरता से न लेने के कारण वह अस्पताल में चक्कर आने से गिर पड़ी, जिस पर लोगों ने उसे उठाकर स्ट्रेचर पर लिटाया, इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, तब जाकर उसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया गया।

एक अन्य रोगी ने भी इसी तरह का आरोप लगाकर मांग की है कि स्टाफ को हिदायत दी जाए की ऐसे रोगियों की सूचना तुरंत डॉक्टर को दी जाए ताकि समय पर उनका उपचार हो सके। जल शक्ति विभाग के एक कर्मचारी ने भी आपातकालीन सेवाएं दे रहे एक डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पत्नी का उपचार करवाने अस्पताल गया तो डॉक्टर ने जांच करने से इसलिए इनकार कर दिया कि वह केवल आपात स्थिति में हीं उपचार के लिए उपलब्ध है। इस कारण उसे निजी अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करवाना पड़ा। इस संबंध में बीएमओ के के शर्मा ने बताया कि इन तरह के मामलों की छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें