हिमाचल : कल से लगेगी 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री

फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

सोमवार यानि कल से 18 वर्ष के आयु से अधिक के लोगों के वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अलग से कोई साइटस चिन्हित नहीं होंगी। हर दिन 70 से लेकर 75 हजार डोज लगाई जाएगी। अभी प्रदेश में 5 लाख डोज की उपलब्धता है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने शिमला में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 43 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें लगभग 33 लाख लोगों को एक डोज जबकि 10 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़े : उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने परिवार सहित मां श्री बज्रेश्वरी देवी में नवाया शीश

स्वास्थ्य मंत्री ने संभावित कोविड की तीसरी लहर से निपटने का दावा भी किया और कहा कि इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियां भी कर रहा है।लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि तीसरी लहर प्रदेश में आये ही ना। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 27 ब्लैक फंगस के मामले प्रदेश ने सामने हैं जिनमें से कुछ लोगों का उपचार चल रहा है और कुछ ठीक भी हो गए हैं जबकि 6 लोगों की इससे मौत भी हुई है ।