- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

ग्रामीणों ने खुद संभाल रखा है गांव की सुरक्षा का मोर्चा

Must read

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

देश, प्रदेश में बढ़ते विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर जहां प्रशासन मुस्तैद है वही गिरिखंड में रहने वाली पंचायतों के बुद्धिजिवीयों ने खुद सीमा रेखाओं का मोर्चा सम्भाला हुआ है। एन एच 707 बद्रीपुर-रोहडू मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को ध्यान में रखते हुए उपमंडल की ग्राम पंचायत शिल्ला के बुद्धिजीवीयों सहित युवाओं ने पंचायत की सीमा रेखाओं का मोर्चा सम्भाला है। ताकि बाहरी व्यक्ति पंचायत के अंदर प्रवेश न कर सकें। बुद्धिजीवियों मे पंचायत प्रधान सरिता धीमान,वार्ड सदस्य देवेन्द्र सिंह, नम्बरदार कवर सिंह, अधिवक्ता अनिल ठाकुर, कल्याण सिंह चौहान, धर्म सिंह, वीरेंद्र सिंह, जगत सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत शिल्ला का अधिकांश हिस्सा एनएच के साथ लगता है। एनएच पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। सड़क पर दुकानें व खोखे मौजूद हैं जहां लोग जरुरत का सामान लेने के लिये अक्सर रुकते हैं क्षेत्र में प्रशासनिक कर्मियों के अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं, जिसके कारण अधिक सुरक्षाबल नहीं हैं।

इसलिये पंचायत ने स्थानीय वासियों की सुरक्षा के लिये खुद मोर्चा सम्भाल रखा है। पंचायत के बुद्धिजीवी व नौजवान एनएच सहित पंचायत सीमा पर चारों तरफ सोशल डिस्टेंस के साथ खड़े होकर पहरा दे रहे हैं। जरुरतमंदों के लिये मास्क उपल्ब्ध करवाए जा रहे हैं तथा बिना आपातकाल स्तिथि के पंचायत को अंदर बहार जाने के लिये सील किया गया है। नियम तोड़ने वालों पर क्षेत्रीय सामाजिक खुम्ली एक्ट के तरह सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा प्रशासनिक नियमों के तहत अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। इसलिये सभी निजी व सरकारी गाड़ी चालकों को हिदायतें दी गई हैं कि पंचायत सीमा रेखा पर गुजरने से पहले गाड़ी सहित खुद को सेनिटाईज जरुरी करें। गाडी के अंदर मास्क व सेनिटाईजर सहित मोबाइल पर आरोग्य सेतू एप को होना अनिवार्य है। निर्धारित नियमों से अधिक सवरियां लेकर पंचायत सीमा के अंदर न आएं अन्यथा 28 दिनों तक पंचायत के अंदर ही क्वारंटाइन किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: