पालीथिन मुक्त पंचरुखी बनाने के लिए 15 लाख से स्थापित होगा प्लांट

उज्जवल हिमाचल। पंचरुखी

पंचरुखी ब्लाक की सभी पंचायतों को जल्द पालीथिन मुक्त से निजात मिलने जा रही है। इसके लिए ब्लाक ने पालीथिन कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने जार रहा है। जिसमें पालीथिन को रिसाइकिल कर पुन उपयोग में लाया जाएगा। इस दिशा में पंचरुखी ब्लाक की ओर से औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। ब्लाक की सगूर पंचायत में पालीथिन कचरा प्रबंधन संयंत्र लगाने का निर्णय ले लिया है। औपचारिकताएं पूरी होते ही इस संयंत्र को जल्द ही सगूर स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद यहां क्षेत्र की पंचायतों से निकलने वाले पालीथिन कचरे को ठिकाने लगाया जाएगा।

जिला कांगड़ा में अभी तक ये पहला ही संयंत्र होगा। जिसकी दिशा में ब्लाक ने अपनी कदमताल को शुरू कर दिया है। हालांकि इसके लिए क्षेत्र के लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं संयंत्र निर्माण के बाद क्षेत्र से पॉलीथीन एकत्र किए जाने को लेकर भी बकायदा पंचायत स्तर पर टीम बनेंगी। जिससे लोगों को घर द्वार रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस संयंत्र पर 15 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।

इस विषय पर जानकारी देते हुए पंचरुखी ब्लाक के बीडीओ रजेश्वर भाटिया ने बताय कि सगूर में जल्द ही पालीथिन कचरा प्रबंधन के लिए संयंत्र का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 15 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। संयंत्र में पालीथिन को रिसाइकिल कर पुन उपयोग में लाया जा सकेगा। इस संयंत्र के लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। वहीं इसके लिए ब्लाक की ओर से औपचारिकताओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। औपचारिकता पूर्ण होते ही संयंत्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।