वातावरण की शुद्धता एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी: शशिपाल शर्मा

कलवाल पंचायत में किया पौधारोपण

एसके शर्मा। हमीरपुर

72वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर वन मंडल चकमोह की ओर से वीरवार को ग्राम पंचायत कलवाल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर कलवाल पंचायत के पूर्व प्रधान एवं न्यासी दियोटसिद्ध मंदिर सुरेश चौधरी, कलवाल पंचायत प्रधान रीना चंदेल, उपप्रधान विजय ढटवालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने कलवाल पंचायत की गऊशाला के समीप, लोहारली बीट की सिद्ध धार व लोहारली बीट में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा व पूर्व पंचायत प्रधान सुरेश चौधरी की अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने कचनार, अमरूद, आंवला, चौड़ी पत्ती वाले पौधे, औषधीय पौधे लगाए। कलवाल पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने लगभग 300 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर एसडीएम बड़सर शशीपाल शर्मा ने कहा कि बातावरण की शुद्धता एवं पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देने के लिए पौधारोपण करना एक उचित कदम है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल का सरंक्षण करके हम आने वाली पीढ़ी को जीवन देने का काम करते हैं। उसी तरह स्वच्छ पर्यावरण भी हमारे भविष्य के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है। सभी पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की है। वहीं सहायक वन रेंज अधिकारी राज कुमार ने बताया कि क्षेत्र की 100 हैक्टेयर भूमि पर 50 हजार के करीब पौधों का रोपण किया जाएगा व उनकी सुरक्षा के लिए 100 हैक्टर भूमि की फेंसिंग की गई है। उन्होंने मानव जीवन में पेड़ पौधों का महत्व व जल संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर पंचायत प्रधान रीना चंदेल, महिंद्र सिंह ठाकुर, विजय धीमान, श्याम ढटवालिया, तिलकराज चौधरी, रत्न चंद,कमल चंदेल, नरेश कुमार, पंचायत वार्ड पंच, चकमोह सर्कल के वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।